KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय ने बदले कई नियम
By Priyanka Pal08, Apr 2024 04:23 PMjagranjosh.com
KV एडमिशन 2024
केंद्रीय विद्यालय ने हर क्लास में 8 सीटें कम कर दी हैं। जारी एडमिशन नोटिफिकेशन में 32 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जो कि पहले आवेदन 40 सीटों के लिए किए जाते थे।
ट्रांसफर पॉलिसी
केंद्रीय विद्यालय ने बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव किए हैं। इसके अनुसार प्राइवेट सेक्टर की नौकरी कर रहे पेरेंट्स का राज्य के बाहर ट्रांसफर होने पर बच्चों को दूसरे राज्य के स्कूल में ट्रांसफर नहीं मिलेगा।
सरकारी नौकरी वालों के लिए रूल
पहले सीटें खाली होने पर सभी पेरेंट्स के बच्चों को ट्रांसफर की सुविधा थी। अब सिर्फ सरकारी नौकरी में पदस्थ पेरेंट्स के बच्चों को ही ये सुविधा मिलेगी। प्राइवेट नौकरी में काम कर रहे लोगों के बच्चों को स्टेट ट्रांसफर की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 मे एडमिशन का लिंक 1 अप्रैल से जारी हैं। एडमिशन के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सिलेक्टेड स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट 19 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद 29 अप्रैल और 8 मई को दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
अन्य क्लास
बाकी कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इन कक्षाओं की लिस्ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस आधार पर 16 से 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे। एडमिशन की लास्ट डेट 29 जून है।
ऑफिशियल वेबसाइट
जिन भी माता - पिता ने अपने बच्चों का एडमिशन के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से कर सकते हैं।
कक्षा 11वीं के एडमिशन
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगा। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
कब जारी होगी लिस्ट
कक्षा 1 से 3 तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 1 अप्रैल, 2024 से शुरू होगा। रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली सिलेक्टेड और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।