KVS Answer Key 2023: पीआरटी, पीजीटी, टीजीटी, और हिंदी ट्रांसलेटर के लिए जारी हुआ
By Arbaaj2023-03-07, 10:33 ISTjagranjosh.com
आसंर-की
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी , टीजीटी, पीआरटी , एई, वित्त के पद के लिए अधिकारी (एफओ) और हिंदी अनुवादक आयोजित परीक्षा की ओएमआर शीट के साथ उत्तर कुंजी प्रकाशित की है।
डाउनलोड
उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से केवीएस पीआरटी, टीजीटी, टीजीटी आंसर की और केवीएस गैर शिक्षण आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन
जो उम्मीदवार आंसर -की में उल्लिखित उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपनी चुनौती 9 मार्च 2023 तक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
भुगतान शुल्क
उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न के लिए 1000 रुपये निर्धारित शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
कैसे करें डाउनलोड
उम्मीदवारों को आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 1
'पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, एई, एफओ और हिंदी अनुवादक की उत्तर कुंजी देखने/चुनौती देने के लिए लिंक' पर क्लिक करें।
स्टेप 2
यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
स्टेप 3
जानकारी दर्ज करने के बाद आपका आंसर-की स्क्रीन पर दिख जाएगा। आंसर-की को चेक करें और डाउनलोड कर लें।
परीक्षा
केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने 12 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 तक पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और गैर शिक्षण पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
KVS Answer Key 2023 Released : Check Download Link Here