KVS Class 1 Admission 2023 : ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
By Priyanka Pal
2023-03-28, 11:14 IST
jagranjosh.com
KVS एडमिशन 2023 -
केंन्द्रीए विद्यालय ने 27 मार्च से कक्षा 1 के लिए शुरू कर दिए हैं केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 24 मार्च को तारीख जारी कीं।
ऑफिशियल वेबसाइट -
जो भी अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वे KVS की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट ?
जारी शेड्यूल के आधार पर अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन 7 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
आयु सीमा -
कक्षा 1 के लिए बच्चे के आयु 6 साल होनी अनिवार्य है गाइडलाइन नोटिस के मुताबिक, कक्षा 9 में एडमिशन के लिए कोई आयु प्रतिबंध नहीं है।
कक्षा 2 के लिए एडमिशन -
कक्षा 2 का एडमिशन के लिए 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 अप्रैल शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।
कब जारी होगी प्रवेश सूची ?
केवीएस 20 अप्रैल को रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की पहली प्रोविजनल सेलेक्शन, वेटिंग लिस्ट और 21 अप्रैल 2023 को पात्र उम्मीदवारों की प्रवेश सूची जारी करेगा।
शेड्यूल -
केवीएस प्रवेश 2023 का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देक सकते हैं।
जानिए कैसे मिलती है रेलवे में सरकारी नौकरी ?
Read More