KVS TGT Admit Card 2023 : &यहां से करें डाउनलोड&Priyanka Pal


By Priyanka Pal08, Feb 2023 03:53 PMjagranjosh.com

KVS ने टीजीटी भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है।

यहां से करें डाउनलोड –एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से करें डाउनलोड।

उपलब्ध –फाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षा की तारीख से 3 दिन पहले तक उपलब्ध रहेंगे।

एग्जाम डेट –टीजीटी परीक्षा 12 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें डाउनलोड –स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: अनाउंसमेंट सेक्‍शन में 'टीजीटी सिटी इंटिमेशन लिंक' पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3: अपने एप्‍‍लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट कर दें।

स्‍टेप 4: आपकी KVS TGT एग्‍जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा की डेट और शहर की जानकारी के लिए प्री-एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं।

THANK YOU FOR &&&&&&WATCHING

JEE Mains 2023 में 100% लाने वाले ट्विन ब्रदर्स का सपना