राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?


By Priyanka Pal21, Apr 2025 05:40 PMjagranjosh.com

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

अपनी जीवंत संस्कृति और विशाल आकार के लिए राजस्थान को जाना जाता है। आज जानिए राजस्थान के एक ऐसे जिले के बारे में जो कि सबसे बड़े होने का गौरव रखता है।

राजस्थान के जिले

1949 को अपने गठन और 1956 में इसके पुनर्गठन के बाद से की जिले बढ़ते गए हैं। जो शुरू में 26 से होकर 50 हुए।

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला

राजस्थान के पश्चिम भाग में स्थित जैसलमेर क्षेत्रफल और भव्यता दोनों के मामले में राज्य का सबसे बड़ा जिला होने का गौरव रखता है।

जिले का क्षेत्रफल

जैसलमेर जिला 38,401 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा जिला है।

राजस्थान की सीमा

इसकी सीमा राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों से लगती है, जबकि इसकी पश्चिमी और उत्तरी सीमा पाकिस्तान से लगती है।

कम आबादी वाला जिला

2011 की जनगणना के अनुसार, अपनी विशालता के बावजूद, जैसलमेर जिला राजस्थान के सभी 33 जिलों में सबसे कम आबादी वाला है।

आकर्षण का केंद्र

जैसलमेर के आकर्षण का केंद्र जैसलमेर किला, पटवा हवेली, सलीम सिंह की हवेली, गड़सीसर झील और थार रेगिस्तान का विशाल विस्तार शामिल हैं।

जनसंख्या में बड़ा जिला

जोधपुर जिला जनसंख्या के मामले में राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है, यहां लगभग 3,687,165 जनसंख्या रहती है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

International Day Of Happiness 2025: Why Is It Celebrated?