Delhi School Admission 2024: प्राइवेट स्कूल में EWS के लिए गाइडलाइन


By Priyanka Pal27, Apr 2024 04:08 PMjagranjosh.com

स्कूल एडमिशन

अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन प्राइवेट स्कूलों में कराना चाहते हैं। दिल्ली ने एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में EWS प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है।

आप्लाई

जो भी पैरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में कराना चाहते हैं, वे 30 अप्रैल से आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

लास्ट डेट

प्राइवेट स्कूल में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 15 मई, 2024 तय की गई है। इसके बाद आवेदन बंद हो जाएंगे।

सिलेक्शन

दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024 के लिए बच्चे का सिलेक्शन दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार, लॉटरी से किया जाएगा।

गाइडलाइन

दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार, एक मोबाइल नंबर से केवल एक ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

पहला ड्रा

विभागों की ओर से दिल्ली स्कूल EWS एडमिशन संबंधी सभी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। पहली कम्प्यूटरीकृत ड्रा 20 मई को निकाली जाएगी।

शिक्षा निदेशालय

शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार, एक बच्चे के लिए कई आवेदन करने पर ड्रा में नाम आने के बाद भी बच्चे की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

रिजर्व सीटें

राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्राइवेट स्कूलों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, वंचित और विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व रखी जाती हैं।

सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Importance Of Reading In Student’s Academic Performance