SSC CHSL 2024:12वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका, सैलरी 80 हजार से ज्यादा
By Priyanka Pal09, Apr 2024 01:59 PMjagranjosh.com
सरकारी नौकरी
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
लास्ट डेट
एलडीसी के 3712 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल से जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार 7 मई, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवार का सिलेक्शन टियर -1 एग्जाम और टियर - 2 एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।
ऐज लिमिट
लोअर डिविजन क्लर्क से लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। एससी, एसटी, ओबीसी को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए तय की गई है। एससी, एसटी, दिव्यांग, महिलाओं और एक्स सर्विसमेन को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
सैलरी
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित पदों पर निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट उम्मीदवार को 19,900 से 81,100 रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप1 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2
इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आयोग की नई वेबसाइट पर जाकर वन-टाइम-रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप 3
सीएचएसएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को OTR नंबर फॉर्म में भरना होगा। उसके बाद डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म सबमिट कर पाएंगे।
ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
DSSSB Recruitment 2024: सिलेक्ट होने पर 80 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी