अपनी क्रिएटिविटी से दोस्तों के बीच छोड़े बढ़िया इंप्रेशन
By Priyanka Pal30, Mar 2024 11:00 AMjagranjosh.com
क्रिएटिविटी
बहस अगर अच्छी हो तो उसे करते रहने में कुछ गलत नहीं होता। हार्डवर्ड की रिसर्च बताती है कि ग्रुप डिस्कसन में लोगों के बीच अलग - अलग विचार पनपते हैं। खासकर तब जब सभी लोग अपने विचार एक दूसरे को बताते हैं।
बहस
दोस्तों के बीच जब किसी बात पर बहस हो तब भी अगर आप उसके लिए कोई नया आइडिया सोच लेते हैं। इससे भी आपकी क्रिएटिविटी झलकती है आप अपने दोस्तों के बीच इंप्रेशन बना सकते हैं।
ग्रुप में दे भागीदारी
किसी भी बहस की शुरुआत एक लक्ष्य और पूरे जोश व उत्सुकता के साथ होनी चाहिए। आपको केवल उन्हीं विचारों का स्वागत होना चाहिए जो लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रखे जाते हैं।
आइडिया को सही दिशा दें
तथ्य और व्याख्या के फर्क को समझना बहुत जरूरी है। अगर आपको लगता कि बहस दूसरे विषय पर जाकर अटक गई है, तो ठहर कर दोबारा शुरू करें। उसमें रचनात्मकता लाएं।
गुस्सा न करें
कोई भी बात बहस तब बनने लग जाती है, ऐसे में अनुमान लगाने वाले या नकारात्मक सवालों से दूरी बनाएं।
बातों को व्यक्तिगत न लें
अपने आइडिया को इस तरीके से रखना सीखें की सामने वाले की बात भी नजर अंदाज न हो। अपने ग्रुप को आगे ले जाने के लिए अपनी बातों को ऐसे रखें ताकि कोई व्यक्तिगत न ले सके।
इंप्रेशन
हमेशा इंप्रेशन बनाने के लिए भागदौड़ की जरूरत नहीं होती। इसके लिए संयम से काम लिया जाता है। रिसर्च कहती है कि कभी भी अपनी छाप छोड़ने के लिए दूसरों की बात को नजर अंदाज करना ठीक नहीं होती।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
बनना है सबका फेवरेट, पर्सनैलिटी में करें ये 10 बदलाव