Arya Season 3: इस सीरीज में सुष्मिता सेन के किरदार से लें ये 7 सबक
By Priyanka Pal03, Nov 2023 04:24 PMjagranjosh.com
संघर्ष
सुष्मिता सेन वेब सीरीज आर्या में मेहनती किरदार निभाती दिख रही हैं इससे आप यह सीख सकते हैं कि जिंदगी में कभी भी किसी भी प्रकार का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाता।
परिवार
महत्वपूर्ण किरदार आर्या से आप सीख सकते हैं कि आपके लिए किसी भी परिस्थिती में परिवार पहले आना चाहिए।
आत्मविश्वास
अगर आपके अंदर आत्मविश्वास भरपूर्ण हो तो जिंदगी की कोई भी जंग बिना डरे आसानी से जीती जा सकती है।
कर्म
कहते हैं कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ता बुरे कार्य का अंत भी बुरा ही होता है, ईमानदरी से किए गए कोई भी कार्य से अंत भी अच्छा होता है। कर्मचक्र हमेशा किसी न किसी रूप में आपके सामने आ ही जाता है।
स्ट्रांग वूमन
एक महिला अपने परिवार को बचाने के लिए माफियों से लड़ती है उनकी धमकियों का सामना करती है और आखिरकार परिवार को बचाने का प्रयास पूरा करती है।
नियंत्रण में रहना सीखें
आर्या हर सिच्यूेशन को शांति से व्यक्त शब्दों और अपने बेहतरीन कार्यों से दूसरों के व्यव्हार को संभालने का प्रयास करती दिखती है।
परिवार ताकत
ये सत्य है कि परिवार ही हमारी ताकत और कमजोरी होता है, लेकिन जब हर बार आपके पास उनका साथ हो तो ताकत बनने में देर नहीं लगती।
विश्वास
इस सीरीज से बड़ी सीख यह मिलती है कि जिंदगी में आपके पास ऐसा एक इंसान जरूर होना चाहिए जिसपर आपको सबसे अधिक भरोसा हो, जिसे कुछ भी बताने से पहले आपको 100 बार सोचना ना पड़े।
7 Life-Changing Lessons Shared By IAS Divya Mittal