'असुर 2' के यह डायलॉग देते हैं जिंदगी जीने की सीख


By Priyanka Pal13, Jul 2023 06:56 PMjagranjosh.com

ज्ञान -

सामान्य मनुष्य का सीमित ज्ञान, उसे अपने से परे देखने नहीं देता।

दुख -

कोई व्यक्ति या भावना हमें केवल तब परेशान कर पाती है जब हम इसे शक्ति देते है।

बीता समय -

हमारा पास्ट हमारी परछाई की तरह होता है , हम चाहकर भी उससे अपना पीछा छुड़ा नहीं सकते है

स्वीकार -

घाव तभी भरते है जब उन्हें स्वीकार किया जाए।

स्वभाव -

मनुष्य का स्वभाव है संघर्ष, संयोग नहीं।

दर्द -

पीड़ा से बड़ा शिक्षक और कोई नहीं हो सकता।

पॉजिटिव -

संसार में बहुत दुख हैं, बुराई हैं, निराशा है, परंतु पौधों पर कांटे होने से फूलों की, उनके रंगों की, उन पर मंडरा रही तितलियों की, हवा में फेल रहीं सुगंध की सुंदरता कम नहीं हो जाती।

Agniveer Recruitment 2024 : उम्मीदवार 27 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन