सूरज की तरह चमकना है, आज से दिमाग में ठान लें ये बातें


By Mahima Sharan30, Sep 2024 01:54 PMjagranjosh.com

सूरज की तरह कैसे चमके?

हमने अक्सर घर के बड़ों से सुना होगा कि बड़े होकर सूरज की चमको। इसका मतलब यह है कि हमें अपनी तरक्की से जीवन को सूरज की तरह चमकना है।

आत्मनिर्भर बनें

बचपन से ही हमें दूसरों पर निर्भर रहने की आदत हो जाती है, ऐसे में हम कभी भी अपने आप पर भरोसा नहीं कर पाते। सफल होने के लिए खुद पर भरोसा करना और आत्मविश्वास बनाना बेहद ही जरूरी है।

सही लोगों का चुनाव

अपने आप पास ऐसे लोगों को रखें जो आपका भला चाहते हो या कठिन समय पर आपका साथ निभाएं। साथ ही सही लोगों के साथ रहने से आपको नई चीजें सीखने का मौका मिलता है।

योजनाएं

सफल होना है तो एक बात गाठ बांध लें कि कभी भी अपनी योजनाएं किसी के साथ साझा न करें। जब तक काम पूरा न हो जाए, तब-तक चुप रहना सीखें।

अपने काम पर ध्यान

इंसान को अपने कामों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। खुद को बनाने में इतना व्यस्त हो जाए कि कोई भी आपका फायदा न उठा पाएं।

गलतियों से न डरें

गलतियां सभी से होती हैं, इसलिए गलती करने से न डरे। अगर डरना है तो उन गलतियों को न सुधारने से डरे। गलती सभी से होती है, लेकिन बड़ा व्यक्ति वहीं बनता है, जो अपनी गलतियों को निखारता है।

इन तरीकों से आप भी सूरज की तरह चमक सकते हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

यूनेस्को में भारत के कितने स्थल शामिल हैं?