Law करने के बाद मिलती हैं ढेरों जॉब अपॉर्चुनिटी, देखें लिस्ट'


By Mahima Sharan19, Jul 2023 01:18 PMjagranjosh.com

तार्किक क्षमता जरूरी है

यदि आपके पास अच्छा संचार कौशल, तार्किक विश्लेषण और समस्या सुलझाने का कौशल है, तो आप कानून के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

हर स्ट्रीम के छात्र कानून की पढ़ाई कर सकते हैं

ग्रेजुएशन के बाद तीन साल की एलएलबी के अलावा 12वीं के बाद किसी भी स्ट्रीम के छात्र पांच साल की एलएलबी करके लॉ में अपना करियर बना सकते हैं।

वकालत का सपना

एलएलबी करके लोग आमतौर पर वकील का करियर चुनते हैं। कोर्ट में प्रैक्टिस करने से पहले आपको ऑल इंडिया बार एग्जाम देना होगा।

लेक्चरर

अगर आप लॉ टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको एलएलबी के बाद एलएलएम करना होगा। इसके साथ ही आप किसी भी लॉ कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं।

साइबर वकील

ऑनलाइन धोखाधड़ी, मोबाइल क्लोनिंग, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग जैसे कई साइबर अपराध तेजी से बढ़े हैं। ऐसे मामलों में पैरवी करने वाले साइबर वकीलों की मांग बढ़ती जा रही है।

पेटेंट एवं कॉपीराइट वकील

कई बार कुछ लोग आपकी बौद्धिक संपदा पर अपना ठप्पा लगा देते हैं, ऐसे में कॉपीराइट और पेटेंट की जानकारी रखने वाले वकील की जरूरत होती है। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं बढ़ी हैं।

कॉर्पोरेट वकील

आजकल कॉरपोरेट लॉ में भी अच्छा करियर है कंपनियां ऐसे प्रोफेशनल्स रखती हैं, जो उन्हें कंपनी के कानूनी हितों और अधिकारों के बारे में जानकारी दे सकें।

कॉमर्स स्टूडेंट इस फील्ड में करियर बनाकर कमा सकते हैं मोटा पैसा