देश में इन 5 जगहों पर रहना-खाना होता है मुफ्त


By Gaurav Kumar31, Oct 2022 05:31 PMjagranjosh.com

घूमना फिरना तो हर किसी को पसंद होता है.

लेकिन अक्सर बजट के कारण घूमने का प्लान छोड़ना पड़ता है .

लेकिन भारत में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहाँ आप फ्री में ठहर सकते हैं और साथ ही इन जगहों पर खाना भी मुफ्त है.

गोविंद घाट गुरुद्वारा, उत्तराखंडअलकनंदा नदी के किनारे बसे गोविंद घाट गुरुद्वारे पर रोज़ हज़ारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं यहाँ रहना बिलकुल मुफ्त है.

ईशा फाउंडेशन एक धार्मिक केंद्र है जो कोयम्बटूर से करीब 40 किलोमीटर दूर है. यहाँ भगवान शिव की बहुत बड़ी मूर्ती है . इस जगह पर &खाना-रहना सब मुफ्त है.

&&&आनंदाश्रम, केरलकेरल में स्थित आनंदाश्रम एक खूबसूरत जगह है जहाँ रहना व खाना दोनों मुफ्त है . यह जगह रहने के लिए आपको काफी पसंद आएगी.

गीता भवन, ऋषिकेशगंगा नदी के किनारे बसा गीताभवन यात्रियों के लिए रुकने की एक बहेतरीन जगह है. यहाँ ठहरने वाले लोगों को किसी भी तरह का चार्ज नही देना पड़ता और साथ ही यहाँ खाना भी फ्री होता है.

&&&&&मणिकरण साहिबमणिकरण साहिब हिमाचल प्रदेश में मौजूद &एक गुरुद्वारा है. यहाँ आने वाले लोगों को रहने और खाने के लिए किसी भी प्रकार की राशि देना अनिवार्य नहीं होता.

Thank you for watching&

7 Amazing Books on Career Guidance