By Mahima Sharan14, Dec 2023 12:14 PMjagranjosh.com
पत्रकारिता में बेहतर करियर
अगर आप पत्रकारिता में बेहतर करियर बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। लोकसभा का कार्य सर्वोत्तम माना जाता है। इसमें असिस्टेंट, प्रोटोकॉल एग्जीक्यूटिव, पार्लियामेंट्री रिपोर्टर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाती हैं।
पार्लियामेंट्री रिपोर्टर
इन्हीं में से एक है पार्लियामेंट्री रिपोर्टर का पद। अगर आप भी संसदीय पत्रकार बनने की चाहत रखते हैं तो यहां जानें इस पोस्ट से जुड़ी सभी जरूरी बातें...
क्षमता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।अंग्रेजी/हिन्दी में शॉर्टहैंड स्पीड 160 शब्द प्रति मिनट।
अन्य योग्यता
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद/राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर प्रमाणपत्र या 'ओ' स्तर के समकक्ष पाठ्यक्रम वाला प्रमाणपत्र होना चाहिए।
इतनी मिलेगी सैलरी
वर्ष 2020 में जारी अधिसूचना के अनुसार, लोकसभा सचिवालय में संसदीय रिपोर्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स में 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक मासिक वेतन मिलता है।
निर्धारित आयु सीमा
संसदीय रिपोर्टर के पद पर आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु सीमा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
संसदीय संवाददाता पद पर चयन प्रक्रिया
दिल्ली/नई दिल्ली में शॉर्टहैंड टेस्ट, लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन लोकसभा में संसदीय रिपोर्टर के पद के लिए किया जाता है।
आशुलिपि परीक्षण
लोकसभा में संसदीय रिपोर्टर के पद पर चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का शॉर्टहैंड टेस्ट 100 अंकों का होगा। उम्मीदवारों को उसी स्ट्रीम (अंग्रेजी/हिंदी) में रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा जिसमें उन्होंने शॉर्टहैंड परीक्षा उत्तीर्ण की है। केवल शॉर्टहैंड परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है।
साल 2024 में ये 8 वर्क फ्रॉम होम जॉब खत्म कर देंगे पैसों की टेंशन