Lucknow Book Fair: क्या खास होगा इस बार लखनऊ बुक फेयर में? जानें
By Arbaaj2023-03-15, 14:53 ISTjagranjosh.com
लखनऊ बुक फेयर
यूपी की राजधानी में लखनऊ में जल्द ही पुस्तकों को मेल यानी लखनऊ बुक फेयर का आगाज होने वाला हैं।
खास
इस बार लखनऊ बुक फेयर में इस बार पहले से कुछ अलग देखने को मिल सकता हैं आइए जानते हैं मेले में क्या कुछ खास होगा।
शुरुआत
बता दें कि लखनऊ बुक फेयर की शुरुआत 17 मार्च से शुरुआत होगी जो कि 27 मार्च तक चलेंगी।
10वां एडिशन
10वां वार्षिक लखनऊ बुक फेयर 17 मार्च से 26 मार्च तक रविन्द्रालय मैदान में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलेगा।
30 बुक स्टॉल
इस लखनऊ बुक फेयर 2023 में पुस्तक प्रेमियों के लिए 30 बुक स्टॉल लगेंगे।
मशहूर प्रकाशक
लखनऊ बुक फेयर में हिंदी संस्थान और रामपुर रजा लाइब्रेरी जैसे कई मशहूर प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता मेले का हिस्सा होंगे।
फ्री एंट्री
लखनऊ पुस्तक मेले में दर्शकों के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री होगी।
थीम
लखनऊ बुक फेयर की थीम जी20 शिखर सम्मेलन है। बुक फेयर के दौरान थीम पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और युवाओं से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आदान-प्रदान
बुक फेयर में पुरानी किताबों का आदान-प्रदान करने का अवसर भी मिलेगा। बुक एक्सचेंज के लिए लोगों को आयोजकों से बात करने की आवश्यकता होगी।
CMAT 2023 एप्लीकेशन की करेक्शन विंडो खुली, जानें कैसे करें संशोधन