आपकी फेवरेट माधुरी दीक्षित कितना पढ़ी-लिखी हैं ? जानिए


By Priyanka Pal31, May 2023 06:05 PMjagranjosh.com

माधुरी दीक्षित -

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड की 70 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।

स्कूलिंग -

माधुरी ने अपनी स्कूलिंग मुंबई, अंधेरी के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से प्राप्त की है।

माइक्रोबाइयोलॉजिस्ट का सपना -

इंडस्ट्री में प्रवेश करने से पहले माधुरी माइक्रोबाइयोलॉजिस्ट बनना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने विले पार्ले (मुंबई) के सथाये कॉलेज में एडमिशन लिया।

बीएससी -

माइक्रोबाइयोलॉजी को अपने एक विषय के रूप में अध्ययन किया जिससे 6 महिने के बाद एक्टिंग में हाथ आज़माया।

शुरूआत -

1984 में माधुरी ने राजश्री प्रोडक्शंस के नाटक अबोध के में अपने सिनेमा जगत की शुरुआत की।

फोर्ब्स इंडिया -

माधुरी 2012 में फोर्ब्स इंडिया की सूची में 100वें स्थान पर शामिल रह चुकी हैं।

पद्म श्री से सम्मानित -

2008 में, भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया।

Government Teacher: बिना BEd के भी बन सकते हैं गवर्नमेंट टीचर