चेन्नई के लोयला कॉलेज से पढ़े हैं आपके फेेवरेट महेश बाबू
By Priyanka Pal
09, Aug 2023 01:06 PM
jagranjosh.com
महेश बाबू -
तेलुगु के जाने माने सुपरस्टार महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को चेन्नई में हुआ था।
स्कूलिंग -
उन्होंने स्कूलिंग चेन्नई में रहकर ही सेंट बेडे एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है।
कॉलेज -
एक्टर ने चेन्नई के मशहूर लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हैं।
करियर -
महेश ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरूआत 4 साल की उम्र में छोटे से किरदारों को निभाकर की थी।
पुरस्कार -
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ओक्काडू उनके करियर की एक ऐतिहासिक फिल्म बनी जिसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला।
नंदी अवॉर्ड -
एक्टर को अपनी बेहतरीन कलाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रतिष्ठित नंदी पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
पर्सनैलिटी -
एक्टर अपनी बेतोड़ मेहनत और आदर्शवादी विचारों के लिए जाने जाते हैं जो कि उन्हें दुनिया का बेहतरीन इंसान बनाते हैं।
Top 8 Habits Of Rich People, Check Them Out!
Read More