इन वजहों से चाइल्डहुड ट्रॉमा के शिकार होते हैं बच्चे


By Mahima Sharan14, Apr 2024 06:55 AMjagranjosh.com

चाइल्डहुड ट्रॉमा

बचपन के कुछ दर्दनाक घटनाएं बच्चे के मस्तिष्क के विकास को प्रभावित कर सकती हैं। जिसके उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास पर जीवन भर के लिए प्रभाव पड़ सकता है। पेरेंट्स के नाते आपको अपने बच्चों में हुए किन बदलावों को पहचानने की आवश्यकता है।

शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

जब कोई बच्चा किसी दर्दनाक घटना का अनुभव करता है, तो यह उनके शारीरिक विकास को खराब कर सकता है। तनाव उनकी प्रतिरक्षा और केंद्रीय विकास को ख़राब कर सकता है, जिससे उनकी पूरी क्षमता हासिल करना कठिन हो जाता है।

मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

बचपन का आघात मानसिक स्वास्थ्य पर भी प्रभाव डाल सकता है। दर्दनाक अनुभवों के साइकोलॉजिकल प्रभाव में  क्रोध पर नियंत्रण के मुद्दे, अवसाद, भावनात्मक संकट, तनाव का उच्च स्तर शामिल हो सकते हैं।

रिश्ते पर प्रभाव

यह स्थिति बच्चों को उन सभी रिश्तों से दूर कर देती है जो उनकी चिंता करते हैं। चाहे वे माता-पिता, दादा-दादी, अन्य पारिवारिक या दोस्त हो। बच्चे धीरे-धीरे सभी से दूर होते जाते हैं।

भावनाओं का न समझना

अक्सर माता-पिता काम के कारण अपने बच्चों की भावनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। जिसकी वजह से बच्चे चाइल्डहुड ट्रॉमा का शिकार हो जाते हैं, क्योंकि बच्चों को इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है।

अकेलापन

जब माता-पिता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कारण बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, बच्चे अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं। हर बच्चे की चाहत होती है कि उनके पेरेंट्स उनसे प्यार करें और उन्हें अटेंशन दे।

बच्चों पर हाथ उठाना

जब बच्चा बार-बार गलती करता है तक कई माता-पिता बिना इसका कारण पूछे बच्चों पर हाथ उठा देते हैं। लेकिन ऐसा कर के आप उन्हें अंधेरे की ओर ढकलते हैं। इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस भी कम होता है और जीवन में वे कुछ भी नया ट्राई नहीं कर पाते।

बार-बार डांटना

छोटी-छोटी गलतियों पर बच्चों को डांटने से आप उनसे इनका आत्मविश्वास छिन रहे हैं। बच्चों का मन बेहद ही कोमल होता है अगर आप बार-बार उन पर गुस्सा करते रहेंगे, तो एक समय के बाद वे आपके नफरत करना शुरू कर देंगे।

इमोशनल बुलिंग

इमोशनल बुलिंग आज के समय में बहुत ही आम बात होती जा रही है। जाने-अनजाने में आप अपने बच्चों को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं। जैसे की बार-बार उन्हें टोंट मारना, उनकी पढ़ाई के खर्चों और कंफर्ट की तुलना करना।

आपके इन हरकतों का आपके बच्चे के मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

मानसिकता, जो बदल सकती है आपका जीवन