फिलॉसफी में ग्रेजुएट मल्लिका शेरावत कहां से पढ़ी हैं? जानिए


By Priyanka Pal14, Oct 2024 01:45 PMjagranjosh.com

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से हिंदी फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। आज जानिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।

बचपन

हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में जन्मी मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। मल्लिका हरियाणा के फेमस सोशल एक्टिविस्ट और फ्रीडम फाइटर सेठ छज्जू राम के परिवार में पैदा हुई थीं।

एजुकेशन

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से की। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से पढ़ाई की है। उन्होंने फिलॉसफी में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है।

पापा का सपना

मल्लिका के पिता उन्हें IAS बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी इच्छा एक्टिंग करने की थी। जिस वजह से उनके पापा ने उन्हें अपना सरनेम लांबा हटाने को कहा था।

फिल्मी करियर

उन्होंने डायरेक्टर गोविंद मेनन की फिल्म ख्वाहिश से बॉलीवुड में डेब्यु किया था। उन्हें पहचान 2004 में आई डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म मर्डर से मिली थी।

उतार - चढ़ाव

2015 में आई डर्टी पॉलिटिक्स उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी। मल्लिका ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी से कभी कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।

फिलॉसफी से बहुत कुछ सीखा

मल्लिका एक इंटरव्यू में कहती हैं कि मैं कभी खुद को डिप्रेशन में नहीं डाल पाई और फिल्में ना मिलने की वजह से खुद गुम रही। बल्कि ग्रेजेशन में फिलॉसफी में विवेकानंद, प्लूटों जैसे ज्ञानियों के बारे में बहुत कुछ पढ़ा सीखा वो उस समय काफी काम आया।

मोटिवेशन

उन्होंने विवेकानंद, प्लूटो, योगी की आत्मकथा जैसी किताबों में उन्हें कभी जिंदगी से निराश नहीं होने दिया। उन्हें इन लोगों ने मेंटली स्ट्रांग बनाने का काम किया है।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Check Out Salman Khan’s Career Highlights And Net Worth