बच्चे का बचपन खत्म कर रहा है स्क्रीन टाइम, ये 5 टिप्स आएंगी काम
By Priyanka Pal31, Aug 2024 03:10 PMjagranjosh.com
अगर आप बच्चे को टेक्नोलॉजी का सहारा देकर उन्हें चुप करा लेते हैं और कभी भी फुर्सत में फोन चलाने से ना रोकना सही है।
स्क्रीन टाइम
कई स्टडी में ऐसा पाया गया बच्चे छोटी सी उम्र से ही नकारात्मक हो रहे हैं। जरा सी मुश्किल में उनके चेहरे लटक जाते, कंधे झुक जाते और हारे हुए खिलाड़ी जैसे हो जाते हैं।
सीमाएं तय करना
बच्चों के लिए सीमाएं तय करें, बच्चों के स्क्रीन टाइम पर नियंत्रण करना। मोबाइल केवल सप्ताह के अंत में दो घंटे के लिए दें।
छोटे - छोटे काम देना
स्कूल से आकर बैग, टिफिन व यूनिफॉर्म जगह पर रखवाना। उनकी मनचाही रचनात्मक गतिविधि में पेरेंट्स को साथ देना।
बदतमीज़ी पर माफी
अगर उन्होंने पलटकर जवाब दिया या किसी भी क़िस्म की कोई बदतमीज़ी की, तो उन्हें उसी वक़्त माफ़ी मांगनी होगी।
समस्या सुलझाना
उनसे घर के छोटे मोटे कामों में थोड़ी मदद लेना। उन्हें छोटी-छोटी समस्याओं को खुद सुलझाने को कहें।
किताबें पढ़ना
उन्हें रोजाना किताबें पढ़ने की आदत डलावाना। सोने से ठीक आधे घंटे पहले कहानी सुनाकर सुलाने की आदते डालें।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Important Days In September, Check List Of National Events!