Mary Kom Education : बॉक्सिंग चैंपियन की एजुकेशनल क्वालिफेशन जानिए
By Priyanka Pal04, Oct 2024 04:48 PMjagranjosh.com
मैरी कॉम
भारत की स्टार बॉक्सर मैरी कॉम किसी तारीफ की मोहताज नहीं, उन्होंने समाज से लड़कर आप काबिलियत को कई बार दर्शाया है। उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन जानिए।
जन्म
मैरी कॉम का जन्म मणिपुर के छोटे से गांव में हुआ था। उनके माता-पिता किसान थे और झूम के खेतों में काम करते थे।
स्कूलिंग
उन्होंने छठी क्लास तक मोइरांग के लोकतक क्रिश्चियन मॉडल हाई स्कूल में पढ़ाई की। जिसके बाद मोइरांग के सेंट जेवियर कैथोलिक स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखी औख 8वीं क्लास तक पहुंच गईं।
मैट्रिक एग्जाम
बाद में मैरी कॉम क्लास 9 और 10 के लिए इम्फाल के हाई स्कूल में एडमिशन लिया। लेकिन मैट्रिक के एग्जाम क्लियर नहीं कर सकीं।
ओपन स्कूल
उन्होंने अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी करने के लिए इम्फाल स्थित ओपन स्कूल में एडमिशन लेकर एजुकेशन पूरी की।
ग्रेजुएशन
अपनी स्कूल एजुकेशन पूरी करने के बाद उन्होंने चुराचांदपुर कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
गेम्स
मैर कॉम देश की चैंपियन बनने से पहले स्कूली दिनों में वॉलीबॉल, फुटबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेलों में हिस्सा लिया करती थीँ।
बॉक्सिंग
मैरी कॉम बॉक्सिंग चुनने के लिए प्रेरित डिंग्को सिंग से हुई, जिन्होंने 1998 एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Check Out 7 Interesting Facts About Longest River Of India?