IPL डेब्यू में धूम मचाने वाले मयंक यादव के बारे में जानिए
By Priyanka Pal01, Apr 2024 11:41 AMjagranjosh.com
मयंक यादव
IPL में डेब्यू कर रहे देश के युवा तेज गेंदबाज ने अपनी धमाल एंट्री की है। जानिए कौन हैं मयंक यादव और कैसे की थी उन्होंने अपने करियर की शुरूआत?
पहली गेंद
मयंक यादव दिल्ली के पंजाबी बाग के रहने वाले हैं। उन्होंने IPL से डेब्यू किया है। उनके गेंद की रफ्तार 147.1kph की है। तीसरी गेंद की बात की जाए तो 150kph की रही।
बचपन
मयंक की सक्सेस में उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है। वह बताते हैं कि मयंक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। लेकिन परिस्थितियां ऐसी नहीं रहीं कि वह अपने शौक पूरे कर पाता।
क्रिकेट क्लब
बचपन से ही उनके क्रिकेट खेलने के जज्बे को प्रोत्साहित करने के लिए उनके पिता ने रोहतक जिमखाना क्रिकेट क्लब में डाल दिया था। वहीं से मयंक के सपने को एक आकार मिला।
तेज गेंदबाजी
मयंक को शुरू से ही तेज गेंद फेंकने में मजा आता था। इसके बाद 16 साल की उम्र में वह सोनेट क्लब गए। वहां कोच तारक सिन्हा के साथ देवेंद्र शर्मा सहित अकादमी के अन्य कोचों ने उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया।
गेंदबाजी के शौकिन
मयंक 16 साल की उम्र में 140 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी किया करते थे। तब उनके कोच ने कहा था कि मयंक में इंडिया खेलने की काबिलियत है और उसे IPL और रणजी में जरूर मौका मिलेगा।
नौकरी
उन्हें एयरफोर्स और रेलवे से नौकरी का ऑफर मिला, लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया। उनके पिता को लगा अगर मयंक नौकरी करने लगेगा, तो देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा।
क्रिकेट में मिला मौका
साल 2022 में LSG के लिए मिला मौका। दिल्ली से मौका मिलने पर उसने अपने को साबित किया और अब IPL में मौका मिला तो खुद को फिर साबित किया।
गेंद की स्पीड
मयंक ने मैच में 6 गेंदें 150 किमी घंटे से ज्यादा की स्पीड से फेंकी। उन्होंने 155.8 किमी घंटे की स्पीड से भी बॉल फेंकी, जो 17वें सीजन की सबसे तेज गेंद रही।
ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
Crew Star Cast: करीना से लेकर दिलजीत तक, जानिए कौन हैं कितना पढ़ा-लिखा