वेदिका स्कॉलर्स में महिलाओं के लिए MBA प्रोग्राम
By Priyanka Pal
06, Dec 2023 02:32 PM
jagranjosh.com
वेदिका स्कॉलर्स
इस प्रोग्राम का विजन है कि वो भारतीय महिला मैनेजर को स्किलफुल और कॉन्फिडेंट बनाए ताकि वे भविष्य में बढिया लीडर बनकर उभर सके।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
यह 18 महीने का फुल टाइम रेजिडेंशियल प्रोग्राम है जो कि आप वेदिक स्कोलर्स के कैंपस से पूरा कर सकते हो।
सब्जेक्ट
18 महीने में आप टोटल 13 टर्म्स होगी जिनमें आपको मैनेजमेंट के सब्जेक्ट से लेकर डिजाइन, थिकिंग और लिबरल आर्ट्स जैसे विषय भी पढाए जाएंगे।
स्किल्स
इस प्रोग्राम के तहत आप अपनी कम्यूनिकेशन और पर्सनल ग्रोथ को बेहतरीन ढंग से निखार पाएंगे।
प्रोफेशनल के साथ काम
इस प्रोग्राम में आप ऐसे प्रोफेशनल के साथ 6 हफ्ते के लिए काम करोगे जो बाकि किसी प्रोग्राम में नहीं होगा।
मैनेजमेंट स्टाइल
जिस भी भारतीय या विदेशी प्रोफेशनल के साथ आप काम करेंगे उससे आपको उनके मैनेजमेंट स्टाइल के बारे में पता चलेगा।
बैच
इसके बैच की बात करें तो यहां नॉल इंजीनियरिंग फिल्ड जैसे आर्ट्स, कॉमर्स आदि स्ट्रीम से भी कैंडिडेट यहां आते हैं।
अनुभव
यहां फ्रेशर्स और एक्सपीरियंस रखने वाली महिला कैंडिडेट भी प्रोग्राम में शामिल हो सकती है।
कौन है AI का बादशाह सैम?
Read More