MBBS Admission 2023: अलॉट सीट छोड़ने पर सामने आएगी यह परेशानी


By Priyanka Pal31, Jul 2023 01:34 PMjagranjosh.com

नीट यूजी -

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2023 पहली काउंसलिंग सीट जारी कर दी गई है जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

फीस नहीं होग वापस -

MCC की ओर से जारी नोटिस के अनुसार अलॉट सीट छोड़ने पर ऐसे स्टूडेंट की फीस वापस नहीं की जाएगी।

सिक्योरिटी फीस -

जानकारी के मुताबिक अब सीट आवंटित होने के बाद सीट छोड़ने पर सिक्योरिटी फीस जमा की जाएगी।

झारखंड -

अलॉटिड सीट पर फिस वापस न मिलने का सिलसिला सिर्फ झारखंड राज्य में ही लागू होगा।

काउंसलिग -

जिन उम्मीदवारो ने नीट यूजी 2023 की परीक्षा पास कर ली है वे काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं।

अलॉटमेंट सीट -

31 जुलाई से 4 अगस्त तक छात्रों को आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन -

जो भी उम्मीदवार अलॉडिट सीट पर रिपोर्ट करेंगे उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 6 अगस्त तक करना होगा।

CAT Notification 2023: अप्लाई से जुड़ी जरूरी बातें यहां जानें