NExT Exam : नेशनल एग्जिट टेस्ट हुआ स्थगित
By Priyanka Pal
14, Jul 2023 01:04 PM
jagranjosh.com
एग्जाम -
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने MBBS पीजी डिग्री और डिप्लोमा में एडमिशन, मेडिकल प्रैक्टिस के लिए जरूरी किए गए नेशनल एग्जिट टेस्ट को रोक दिया है।
NExt एग्जाम कैंसिल -
इस एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग की तरफ से एम्स दिल्ली द्वारा दिसंबर में किया जाना था।
मॉक टेस्ट डेट -
इसी के साथ मॉक टेस्ट का आयोजन भी 28 जुलाई 2023 को होना था जो की स्थगित कर दिया गया है।
नोटिस -
स्वास्थ्य मंत्रालय ने AIIMS NExT 2023 पर रोक लगाए जाने की जानाकरी NMC की ओर से 13 जुलाई को दे दी गई थी।
कब तक होंगे एग्जाम ?
NMC द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा को मंत्रालय के अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।
NExt एग्जाम -
एमबीबीएस डिग्री क्वालिफाई करने के साथ-साथ प्रैक्टिस करने के लिए NExT को लागू किया गया था।
Steps To Check CUET UG Result 2023, Details Inside
Read More