NMC के आदेश से होंगे इन MBBS स्टूडेंट के प्रवेश रद्द
By Priyanka Pal23, Jan 2024 01:50 PMjagranjosh.com
एजुकेशन न्यूज
NEET-2023 काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर। नेशनल मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से 30 सितंबर, 2023 की कट ऑफ तारीख के बाद किए गए सभी प्रवेशों को अमान्य घोषित कर दिया है।
जांच
MBBS प्रवेश की अनुमति देने के लिए कुछ तकनीकी गड़बड़ी को प्रवेश में देरी का कारण बताया गया है।
एडमिशन प्रक्रिया पर रोक
मेडिकल के क्षेत्र में अवैध रूप से एडमिशन लेने वाले छात्रों और इसके पीछे काम करने वाले लोगों को रोकना है। इसे रोकने के लिए प्रक्रिया की जांच की जाएगी जिसके बाद ही छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा।
एडमिशन रद्द
अवैध रूप से एडमिशन लेने और करने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए एक्शन लिया जाएगा। ऐसे में ऑफलाइन एडमिशन लेने वाले प्रवेशों को रद्द किया जाएगा।
मेडिकल में प्रवेश
प्रवेश रद्द होने के बाद सीटें खाली रह जाएंगी। वहीं, जिन छात्रों ने उचित माध्यमों का पालन किया है। उन्हें घबराने की जरूरत नहीं उन्हें आराम से दाखिला दे दिया जाएगा।
नीट यूजी
नीट यूजी की परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीबीएस और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाता है।
नीट गाइडलाइन
नेशनल मेडिकल काउंसिल कमेटी (NMC) देश में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश व पढ़ाई सहित अन्य को लेकर गाइडलाइंस बनाती है। इसी बीच एनएमसी के एक आदेश की इस वक्त चर्चा हो रही है।
CLAT Counseling 2024: तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट हुई जारी