उर्दू में गाने तो बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या पता है उनके अर्थ?
By Mahima Sharan19, Mar 2025 03:43 PMjagranjosh.com
उर्दू के शब्द
अगर हम ये कहें कि उर्दू के शब्द हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। बॉलीवुड के गाने हो या कोई कविता लगभग सभी जगह उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि वैसे तो आपने भी न जाने कितने उर्दू के शब्द बोलें होंगे, लेकिन क्या आपको उन शब्दों का अर्थ मालूम है। आज हम आपको उर्दू के अलग-अलग शब्दों का अर्थ बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कई बॉलीवुड गानों में भी किया गया है।
तबस्सुम
साल 1965 में आई फिल्म निशान का गाना 'Haaye Tabassum Tera' सुपरहिट रहा था। इसे मोहम्मद रफी ने गाया था, जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था। बता दें कि तबस्सुम शब्द का मतलब मुस्कान या मंद हंस से होता है। यह अरबी शब्द है, जिसका ज्यादातर इस्तेमाल साहित्य और कला में किया जाता है।
खलिश
फिल्म 'I Hate Luv Story' का गाना बिन तेरे, बिन तेरे कोई खलिश है हवाओं में बिन तेरे तो आपने बहुत सुना होगा। लेकिन, क्या आपने शब्द खलिश पर कभी ध्यान दिया है? बता दें कि खलिश का अर्थ है चुभन। यह गाना यह दर्शाता कि कैसे प्यार की दूरी चुभन पैदा करती है।
इनायत
गायक पंकज उदास और गायिका अनुराधा पौडवाल का मशहूर गाना 'मोहब्बत इनायत करम देखते हैं' में इनायत शब्द का अर्थ है उपकार, अनुकंपा, अनुग्रह या मेहरबानी।
राब्ता
कई बार हमने कुछ तो है तुझसे राब्ता गाया और गुनगुनाया होगा, लेकिन क्या आपको राब्ता शब्द का मतलब पता है? बता दें कि राब्ता का अर्थ है ताल्लुक, जुड़ाव और संपर्क।
तसव्वुर
फिल्म एतराज का गाना ये तसव्वुर का आयाम तो लगभग हम सभी के जुबान पर बैठा है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है तसव्वुर का मतलब क्या होता है? हम शर्त लगा सकते हैं 99% लोगों को इसका जवाब नहीं मालूम होगा। बता दें कि तसव्वुर का मतलब इमेजिनेशन होता है, यानी किसी चीज के कल्पना में खुद को डुबा देना।
इन गानों को तो आपने कई बार गुनगुनाया होगा, लेकिन कभी इस शब्द को समझने का प्रयास किया। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ