नेशनल मेडिकल कमीशन ने वापस ली गाइडलाइंस
By Priyanka Pal
27, Jun 2023 10:27 AM
jagranjosh.com
मेडिकल कमीशन -
नेशनल मेडिकल कमीशन ने ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023 गाइडलाइंस वापस ले ली हैं।
गाइडलाइंस -
इन में करिकुलम, रिसर्च और दिव्यांग कैटेगिरी के अनुसार एडमिशन समेत कई चीजों को लेकर आदेश जारी किए गए थे।
दिशा - निर्देश
MBBS स्टूडेंट्स के लिए गांव के एक परिवार को गोद लेने और 30 अगस्त के बाद एडमिशन लेने पर डिग्री मान्य नहीं होगी इसे अब रद्द कर दिया गया है।
9 साल में MBBS -
जारी दिशा - निर्देशों में कहा गया था कि मेडिकल की पढ़ाई छात्रों को 9 वर्ष में पूरी करनी होगी।
पहले एग्जाम -
विद्यार्थियों को पहले वर्ष की परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ 4 मौके देने का आदेश जारी किया गया था।
काउंसलिंग -
15 प्रतिशत सीटों की काउंसलिंग मेडिकल काउंसलिंग कमेटी और 85% सीटों की स्टेट्स अथॉरिटी की ओर से कराई जाती है।
मुख्य सिफारिश -
NMC की यह सिफारिश थी की ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा की काउंसलिंग अलग-अलग की जगह एकसाथ आयोजित हो।
Top Toughest Exam in The World
Read More