मेडिकल एग्जीक्यूटिव बनकर कमाएं 70 हजार से ज्यादा सैलरी


By Priyanka Pal15, Mar 2024 10:53 AMjagranjosh.com

सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। कोल इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकाली भर्ती। जारी नोटिफिकेशन आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।

लास्ट डेट

मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 26 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू कर दी गई है। इसकी लास्ट डेट 11 मार्च 2024 है। संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ऐज लिमिट

सामान्य सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 42 साल होनी चाहिए। तो वहीं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल तय की गई है।

क्वालिफिकेशन

संबंधित भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस, पीजी और बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य होंगे।

सैलरी

मेडिकल एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने के बाद सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए उम्मीदवार को 60 हजार से 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

स्पेशलिस्ट सैलरी

सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट एंड मेडिकल स्पेशलिस्ट के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को 70 हजार से 2 लाख या 60 हजार से 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी। सीनियर मेडिकल ऑफिसर के पद पर 60 हजार से 1 लाख 80 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1 उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल साइट eastercoal.nic.in पर जाएं। फिर होमपेज पर आवेदन फॉर्म भर दें। फॉर्म भर जाने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें।

स्पीड पोस्ट

भरे हुए फॉर्म को स्पीड पोस्ट के जरिए जीएम/एचओडी, सैंक्टोरिया, दिशेरगढ़, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल-713333 के पते पर भेज दें।

ऐसी ही सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

हरियाणा पुरुष कॉन्स्टेबल के लिए 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई