अगर आपको चीज़े याद नहीं रहती तो आप कुछ टिप्स को अपनाकर अपना माइंड शार्प बना सकते हैं।
By Gaurav Kumar
25, Nov 2022 10:25 AM
jagranjosh.com
आप जो भी याद करना चाहते हैं, उसके आस-पास एक अपनी खुद की स्टोरी बनाएं।
स्टोरी इमेजिन करते वक्त उस जगह के कलर्स, खुशबुओं, &माहौल, मौसम, आवाजों आदि &के बारे में बारीकी से सोचें।
आप अपनी इमेजिनेशन स्वयं करें और इमेजिनेशन को नेचुरली आने दें, बहुत अधिक प्रयास न करें।
याद करने का एक 'टाइम टैस्टेड' फार्मूला भी है जिसमें आप अक्षरों को जोड़-जोड़कर बना सकते हैं।
आप को बड़ी इनफार्मेशन को छोटा करने में मदद मिलती है।
दिमाग को शब्दों के बजाय चित्रों से याद रखने का प्रयास करें।
नई सीखी जाने वाली चीज को किसी पुरानी सीखी हुई चीज से रिलेट करते रहें।
THANK YOU FOR WATCHING
वक्त बदलने के लिए आदतें बदलना भी है ज़रूरी
Read More