By Prakhar Pandey03, Mar 2023 04:06 PMjagranjosh.com
आर्ट
क्या आप पिछले कुछ दिनों से अपनी कला से लोगों के बीच छाई सुहानी शाह के एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में जानते हैं?
सुहानी शाह
सुहानी शाह के पास ऐसा टैलेंट हैं कि वो सामने वाले का दिमाग पढ़ सकती हैं। सुहानी किसी का भी दिमाग पढ़ सकती हैं, उनके मुताबिक ये कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक कला हैं।
डेट ऑफ बर्थ
सुहानी का जन्म 29 जनवरी 1990 को उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।
फर्स्ट मैजिक शो
सुहानी जब सिर्फ 7 साल की थी, तो उन्होंने अपना पहला मैजिक शो किया था। यह शो गुजरात के अहमदाबाद में ठाकोर भाई देसाई माल में हुआ था।
गुजरात CM
सुहानी ने जब फर्स्ट शो किया था तो अहमदाबाद में ठाकोर भाई देसाई माल में उस समय के गुजरात के तत्कालीन सीएम शंकर सिंह वाघेला भी मौजूद थे।
एजुकेशन
सुहानी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो सिर्फ कक्षा 1 तक ही स्कूल गई थी। उसके बाद उनकी आगे की शिक्षा उनके पिता ने ही उन्हें दी थी। 22 अक्टूबर 1997 को यह शो हुआ था।
माइंड रीडिंग
सुहानी ने माइंड रीडिंग की कला अपने शुरुआत पिता से ही सीखी थी। सुहानी अब खुद माइंड रीडिंग की ट्रेनिंग भी देती हैं।
मैजिक फेयरी
सुहानी को ऑल इंडिया मैजिक एसोसिएशन ने ‘मैजिक फेयरी’ यानी जादू परी के टाइटल से भी नवाजा हैं।
किताबें
सुहानी ने अब तक अनलीश योर हिडन पावर्स समेत कुल 5 किताबें लिखी हैं। जादू परी खुद को माइंड रीडर के अलावा एक लाइफ कोच, कॉर्पोरेट ट्रेनर, और प्रोफेशनल हिप्नोथेरेपिस्ट(सम्मोहन चिकित्सक) बताती हैं।
World Wildlife Day 2023 : Know The History, Theme and Significance