&मीराबाई चानू ने जीता 'वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप' में मेडल
By Gaurav Kumar
08, Dec 2022 10:40 AM
jagranjosh.com
मीराबाई चानू ने हाल ही में वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है।
कुल 200 किग्रा का भार उठा कर सिल्वर मेडल जीता।
उन्होंने 87 किग्रा स्नैच और 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क उठाया।
मीराबाई चानू ने यह मेडल 49 किग्रा भार वर्ग में जीता है।
वह अपने दूसरे प्रयास में 111 किग्रा का भार उठाने में सफल रही।
ट्रेनिंग सेशन के दौरान मीराबाई चानू को कलाई में चोट आई थी।
पहली बड़ी सफलता 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में मिली थी जब सिल्वर मेडल जीता था।
THANK YOU FOR WATCHING
दुनिया का सबसे पुराना इंजन फेयरी क्वीन
Read More