भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट 'विक्रम S' हुआ आज लॉन्ज


By Gaurav Kumar18, Nov 2022 02:11 PMjagranjosh.com

श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 11:30 बजे किया गया लॉन्ज।

सिंगल स्टेज वाले इस रॉकेट को इंडियन स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने बनाया है।

स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया है।

रॉकेट ने अपने इस मिशन में 89.5 के पीक एल्टीट्यूड को अचीव किया है।

ये खास तौर पर छोटे सैटेलाइट मार्केट के लिए तैयार किए गए मॉड्यूलर स्पेस लॉन्च व्हीकल्स की एक सीरीज़ है।

कंपनी का दावा है विक्रम सीरीज के रॉकेट सैटेलाइट लॉन्चिंग को कैब बुक करने जितना आसान कर देंगे।

स्पेसकिड्ज़ का 2.5 किलो का &'फन-सैट' पेलोड भारत, अमेरिका, सिंगापुर और इंडोनेशिया के छात्रों ने डेवलप किया है।

THANK YOU FOR WATCHING

WhatsApp Current Location Vs Live Location: Key details