एक फ्रेशर को कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां


By Mahima Sharan27, Jun 2024 12:19 PMjagranjosh.com

फ्रेशर मिस्टेक

यहां 5 ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है, जो हर फ्रेशर को अपनी पहली जॉब में करने से बचना चाहिए। वरना आपका करियर शुरू होने से पहले खत्म हो सकता है।

अनप्रोफेशनल बिहेवियर

अनौपचारिक भाषा का प्रयोग करना, समय-सीमा का उल्लंघन करना या सहकर्मियों और वरिष्ठों के प्रति अनादर प्रदर्शित करना जैसे व्यवहार नकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकते हैं।

बार-बार सवाल करना

बार-बार सवाल पुछना आपके प्रोफेशनल लाइफ पर सवाल खड़ा कर सकता है। इसलिए सही समय पर सवाल पूछे।

डेडलाइन

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे सभी कामों का आखिरी मिनट में करते हैं, लेकिन उनका यह रवैया बेहद ही अनप्रोफेशनल होता है। इससे दूसरों को आप पर विश्वास करने में परेशानी होती है।

पहल न करना

किसी काम में खुद से पहल न दिखाना यह दशर्ता है कि आप काम चोर है और चीजों को लेकर सीरियस नहीं है। इसलिए काम में पहल दिखाना बेहद ही जरूरी है।

खराब कम्युनिकेशन

अपनी कम्युनिकेशन स्किल को सुधारना बेहद ही जरूरी है। जब आप अनप्रोफेशनल तरीके से लोगों से बात करते हैं तब आपका इमेज दूसरों के सामने खराब होता है।

हर फ्रेशर को ध्यान रखनी चाहिए ये बातें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ

ऑफिस में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां