कॉपी लिखते वक्त न करें ये गलतियां, कट सकते हैं नंबर


By Mahima Sharan14, Feb 2024 05:10 PMjagranjosh.com

बोर्ड एग्जाम में न करें ये गलतियां

बोर्ड एग्जाम में अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में बच्चों के बीच बहुत ही तनाव का माहौल होता है। इस सब के बीच बच्चों के दिमाग में यह सवाल आते हैं कि एग्जाम में आंसर कैसे लिखें। यहां कुछ गलतियों के बारे में बताया गया है जिससे नंबर कटने की संभावना है।

निर्देशों को ध्यानपूर्वक से न पढ़ना

कई छात्र जल्दबाजी में क्वेश्चन पेपर पर लिखे निर्देशों को ध्यान से नहीं पढ़ते हैं। इससे प्रश्नों को गलत तरीके से हल करना या गलत उत्तर देना संभव होती है। कई बार जल्दबाजी में हम सही से नहीं पढ़ते और 2 मार्क्स के सवाल को ज्यादा समय दे देते हैं।

प्रश्नों को ठीक से न समझना

बोर्ड परीक्षा के दबाव और तनाव के कारण कई छात्र प्रश्नों को ध्यान से पढ़ने में असफल हो जाते हैं। यही कारण है कि वह कई बार परीक्षा में गलत आंसर लिखते हैं।

खराब समय प्रबंधन

कुछ छात्र परीक्षा में लिखते समय अपने समय को सही तरीके से मैनेज नहीं कर पाते। इसके कारण लास्ट समय तक कुछ प्रश्न छूट जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण अंकों का नुकसान होता है।

परीक्षा के दौरान टेंशन

परीक्षा के दौरान तनावग्रस्त रहने से छात्रों की एकाग्रता बाधित हो सकती है। जिससे वे सही उत्तर जिसे वे अच्छी तरह से जानते हैं उसे भूल जाते हैं और प्रभावी ढंग से समय को मैनेज नहीं कर पाते हैं।

अस्पष्ट और लंबे आंसर लिखना

अस्पष्ट और लंबे-चौड़े आंसर लिखने से न केवल नंबर कटने के चांसेस है बल्कि आपका कीमती समय भी बर्बाद होता है। इसलिए परीक्षा में टू द प्वाइंट लिखने की कोशिश करें।

स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां

शादय यह बात कुछ बच्चों को न मालूम हो लेकिन एग्जाम में गलत स्पेलिंग और ग्रामर लिखने से आपके नंबर कट सकते हैं। इसलिए आप जो भी लिख रहे हैं उसे ध्यानपूर्वक लिखने की कोशिश करें।

एग्जाम सेंटर पर लेट पहुंचना

कई बार ऐसा होता है कि छात्र एग्जाम सेंटर में लेट पहुंचते हैं। इससे बच्चे तनावग्रस्त होते हैं और पेपर खराब होने की भी संभावना बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि एग्जाम सेंटर में 30 मिनट पहले पहुंचे।

बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लाने हैं, तो गलतियों को करने से बचें। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ 

CBSE Board Class 10th: इन प्रो टिप्स से सोशल साइंस में लाए 95% से ज्यादा नंबर