By Mahima Sharan30, Sep 2024 11:56 AMjagranjosh.com
मिथुन चक्रवर्ती को मिला पुरस्कार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता, उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं। अपने दमदार एक्टिंग स्किल से उन्होंने लोगों के दिल पर अपने लिए एक खास जगहें बनाया है।
क्या होता है दादा साहेब फाल्के अवार्ड
बता दें कि 74 वर्षिय दिग्गज अभिनेता को दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजा गया है। इसका ऐलान सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। मालूम हो कि दादा साहेब फाल्के अवार्ड सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है।
शानदार एक्टिंग करियर
अश्विनी वैष्णव ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट पर बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने लिखा, मिथुन दा की सिनेमाई यात्रा हर जनरेशन को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादा साहब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने महान अभिनेता, श्री मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।
कब मिलेगा अवार्ड
मिथुन चक्रवर्ती को 8 अक्टूबर 2024 को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में अवार्ड दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
मिथुन ने 300 से ज्यादा फिल्मों में किया है काम
कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है। साल 1977 में उन्होंने आई फिल्म 'मृगया' से एक्टिंग में डेब्यू किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
बॉलीवुड में दिए ब्लॉकबस्टर फिल्में
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन में अग्निपथ, मुझे इन्साफ चाहिए, हम से है जमाना आदि कई सारी पिक्चरें शामिल है।
मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना रही हैं। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ