By Priyanka Pal09, Dec 2023 01:26 PMjagranjosh.com
जिम्मेदार बच्चे
हर मां - बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा जिम्मेदार और मेहनती बनें लेकिन यहां हम आपको बताएंगे की बच्चा बचपन से अगर आपकी इन कई कामों में मदद करता है, तो वे आगे चलकर जिम्मेदार बन सकता है।
आदतें
बच्चे को अगर मां- बाप बचपन से उसे सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और अपने कई कामों में हेल्प मांगे तो बच्चा जिम्मेदार बनता है।
बिस्तर ठीक करना
सुबह उठकर बच्चा आपके साथ बिस्तर ठीक करने लग जाए, तो उसे रोके नहीं बल्कि उसे काम करने के लिए प्रोत्साहित करें ऐसे में वह बहुत कुछ सीखता है।
नाश्ते में मदद
आप उनसे खाना नहीं बनवा सकते लेकिन छोटी - मोटी मदद मांगकर उन्हें मजे से कुछ नया सिखा सकते हैं।
बर्तन खुद उठाना
बच्चा बर्तन धौ नहीं सकता तो इसके लिए आप उन्हें खाना खाने के बाद अपने बर्तन किचन में रखने की आदत सिखा सकते हैं।
एक्सरसाइज
बच्चे से कई बार एक्सरसाइज करवाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन उनके साथ आप कुछ ऐसे गेम खेल सकते हैं जिनसे उनका स्वास्थ्य चुस्त बने।
बैग पैक करना
बच्चे कई बार स्कूल में कुछ कॉपी - किताबें ले जाना भूल जाते हैं, इसके लिए आप सुबह उनका बैग देखकर जो मिसिंग है उस समान को उठवाकर रख सकते हैं।
6 Effective Tips For Teenagers To Handle Peer Pressure