By Priyanka Pal07, Oct 2024 06:00 AMjagranjosh.com
टॉपर बनने का कोई मंत्र नहीं है बल्कि कुछ आदतें हैं जिन्हें अपनाने से कोई भी टॉपर बन सकता है। आज इस वेब स्टोरी में जानिए टॉपर्स की सुबह की आदतें।
जल्दी जागना
टॉपर्स अपनी सुबह जल्दी उठने की आदत को कभी नहीं छोड़ते। वह समय से पहले जागने से रोजाना प्रोडक्टिव बन जाते हैं। वह अपने समय का सही इस्तेमाल योजना बनाने के लिए करते हैं।
माइंडफुलनेस
गहरी सांस लेने जैसी टेक्नीकों से आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं। विचलित मन को फोकस बना सकते हैं। हर सुबह उठकर माइंडफुलनेस की प्रैक्टिस करते हैं।
एक्सरसाइज
फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होना, सुबह उठकर वॉक करना। टॉपर्स पूरे दिन अपना ध्यान बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज का प्राथमिकता देते हैं।
डिस्ट्रैक्शन
सुबह के समय टॉपर्स आमतौर पर सौशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म से दूरी बनाकर रखते हैं। यह आदत उन्हें अपनी सुबह की दिनचर्या पर ध्यान बनाए रखने में हेल्प करती है।
पढ़ना
सुबह किताबें पढ़ना, कोई लेख, न्यूजपेपर या स्टडी मटेरियल वह हमेशा कुछ न कुछ पढ़ते रहते हैं। यह आदत न केवल उनके ज्ञान का विस्तार करता है बल्कि उनक दिमाग को भी तेज करता है।
प्राथमिकता
टॉपर्स अपने लक्ष्य और दिन के कामों को एनालाइस करने के लिए कुछ मिनट निकालते हैं। इससे उन्हें अपनी प्राथमिकताओं का पता चलता है।
पॉजिटिविटी
दिन की शुरुआत पॉजिटिव इरादे या कुछ नया सीखने से मिलती है। टॉपर्स अक्सर इस बात पर विचार करने के लिए कुछ समय निकालते हैं कि वे क्या हासिल करना चाहते हैं, जो उनके दृढ़ संकल्प को पूरा करे।
ऐसी ही टिप्स, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
World Smile Day: मुस्कुराने की असली वजह हैं जीवन की ये 5 बातें