By Mahima Sharan24, Aug 2023 01:11 PMjagranjosh.com
शैक्षणिक सत्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र 2023-2024 16 अगस्त से शुरू हो गया है. कॉलेजों में ओरिएंटेशन कार्यक्रम, विद्यार्थियों का किया गया स्वागत।
दिल्ली यूनिवर्सिची
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा एडमिशन पाने वाले टॉप पांच कॉलेज हैं दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज।
छात्रों की पसंद
डीयू के कुलपति ने कहा कि सभी कॉलेजों में लड़कियों के दाखिले का प्रतिशत आधे से ज्यादा है अब तक नामांकित कुल छात्रों में से 53% प्रवेश लड़कियों ने और 47% प्रवेश लड़कों ने लिया है।
कोर्स
सबसे ज्यादा दाखिले इन कोर्सेज में हुए- बीकॉम (ऑनर्स), बीकॉम, बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीए (ऑनर्स) इंग्लिश। कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) का दूसरा राउंड 15 अगस्त को पूरा हो गया।
प्रवेश
पहले और दूसरे राउंड में 64288 छात्रों ने अपना प्रवेश सुनिश्चित किया था। दूसरे दौर में प्रवेश के लिए स्वामी श्रद्धानंद, देशबंधु कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज शीर्ष तीन कॉलेज थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में कुल 71,000 स्नातक सीटें हैं।
छात्र संघ चुनाव
विश्वविद्यालय इस साल 2020 के बाद अपना पहला छात्र संघ चुनाव भी आयोजित करेगा। छात्र संघ चुनाव सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है।
हेल्प डेस्क
हेल्प डेस्क लगाकर नए छात्रों की मदद करने के अलावा छात्र संगठनों ने नॉर्थ कैंपस में जगह-जगह रैलियां निकालीं और अपना चुनाव अभियान भी शुरू किया
आवंटन सीट
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए सीटों का आवंटन कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) - UG-2023 के तहत किया गया है।
छात्रों का मनपसंद
छात्रों की नजरियों से देखें तो अब तक सबसे बेस्ट कॉलेज हैं दयाल सिंह कॉलेज, हंसराज कॉलेज, गार्गी कॉलेज, रामजस कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज।
ये 6 यूनिवर्सिटी कर रही हैं टेलर स्विफ्ट पाठ्यक्रम पेश