उर्दू के इन 5 शब्दों का बता दिया अर्थ, तो आपकी जीनियस कोई और नहीं
By Mahima Sharan19, Nov 2024 05:44 PMjagranjosh.com
उर्दू के शब्द
उर्दू भाषा का इतिहास हजारों वर्ष पुरानी है। इसके साथ ही यह भी बता दें कि उर्दू शब्द तुर्की के ओरदु से बना है, जिसका अर्थ है सेना।
उर्दू के कठिन शब्द
वैसे तो हम अपने दैनिक जीवन में कई उर्दू शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आज हम आपको उर्दू के 5 ऐसे शब्दों के बारे में बताएंगे, जो बेहद ही कठिन है और इसका अर्थ केवल कुछ ही लोगों को मालूम होगा।
फर्द
ज्यादातर इस शब्द से अनजान रहते हैं। बता दें कि फर्द शब्द का मतलब है 'अकेला'। हिंदी में पूरा शब्द इस्तेमाल करने की जगह पर आप फर्द शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कामिल
आपने कई बार कामिल शब्द लोगों को बोलते हुए सुना होगा। शायद आपको इसका अर्थ न मालूम हो, लेकिन बता दें कि इसका मतलब 'पूरा' है।
दरयाफ्त
दरयाफ्त का अर्थ है 'दलील'। इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर सरकारी कार्यों के लिए किया जाता है।
मुद्दई
क्या आपको मुद्दई शब्द का अर्थ पता है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, बता दें कि मुद्दई का मतलब 'शिकायतकर्ता' होता है।
तलफ्फुज
इस शब्द का इस्तेमाल काफी लोग अपने दैनिक जीवन में करते हैं। बता दें कि इस शब्द का अर्थ है 'उच्चारण'।
उर्दू के ऐसे कई और शब्द है जिसका अर्थ बहुत कम लोगों को पता होगा। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ