सोने से भी कीमती धातु कौन सी है?


By Priyanka Pal14, Apr 2025 10:00 AMjagranjosh.com

सोने से भी कीमती धातु कौन सी है?

सोने के भाव जो दिन व दिन आसमान छूते नजर आ रहे ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसी धातु के बारे में जो सोने से ज्यादा मंहगी है।

महंगी धातु

सोना सबसे दुर्लभ धातु हैं जिसे सबसे ज्यादा पसंद करने के साथ - साथ अधिक कीमती भी कहा जाता है।

दुनिया की सबसे महंगी धातु

आज हम बताते हैं, दुनिया में सबसे महंगी धातुओं में कैलिफॉर्नियम, रोडियम और पैलेडियम का नाम शामिल है।

कैलिफॉर्नियम

cf कैलिफॉर्नियम जिसे एक सिंथेटिक रेडियोएक्टिव इलिमेंट कहा जाता है। इसे लैब में बनाया जाता है।

करोडों में कीमत

यह धातु देखने में चांदी जैसा चमकीला होता है लेकिन इसके कुछ मिलिग्राम की कीमत करोड़ों में है।

रोडियम

रोडियम का उपोयग ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, केमिकल और इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े कामों में किया जाता है।

पैलेडियम

इस धातु का इस्तेमाल कैटेलिटिक कन्वर्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में बड़े पैमाने पर किया जाता है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

Which Country Has The Highest Literacy Rate In The World?