भारत के सबसे महंगे स्कूलों की फीस जानकर हो जाएंगे हैरान


By Priyanka Pal14, Jun 2023 01:01 PMjagranjosh.com

इंडिया के महंगे स्कूल -

हर माता - पिता की इच्छा होती है कि उनका बच्चा सही और बेहतरीन स्कूल में पढ़े ताकि उसकी शिक्षा में कोई कमीं न आए।

देहरादून, दून स्कूल -

यह लड़कों का स्कूल है जिसकी 1 साल की फीस 13.43 लाख है और वहीं यहां एडमिशन के समय 6.71 लाख सिक्योरिटी देनी होती है।

मसूरी, वुडस्टॉक स्कूल -

यह इंडिया के महंगे स्कूल में से एक है जिसने 1960 में मान्यता प्राप्त की और इसके साथ ही यह एक गैर लाभकारी संस्था के रूप में काम कर रहा है।

ग्वालियर, सिंधिया स्कूल -

ऑल बॉयज बोर्डिंग स्कूल की स्थापना 1897 में महाराजा माधव राव सिंधिया ने की थी और इसकी 1 साल की फीस 13.25 लाख है।

तमिलनाडु, गुड शेफर्ड स्कूल इंटरनेशनल स्कूल -

तमिलनाडु के ऊटी में बना इस स्कूल की सालभर की फीस 6,10,000 रूपए से लेकर 15,00,000 रूपए है।

अजमेर, मेयो कॉलेज -

यह एक सार्वजनिक विद्यालय है जिसकी सालाना फीस 6,50,000 रूपए है।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल -

इस स्कूल में बॉलीवुड स्टार्स के ज्यादातर बच्चे पढ़ते हैं और इस स्कूल की सालाना फीस लाखों में है।

Memorial Day 2023 : History and Motivational Quotes of the Day