By Prakhar Pandey18, Feb 2023 06:49 PMjagranjosh.com
प्रदूषित
इस बार दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों से दिल्ली हुआ बाहर। जानिए इस बार 10 की लिस्ट भारत की कौन सी सिटी है शामिल।
लाहौर(Pakistan)
पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी सिटी लाहौर दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं।
मुंबई(India)
इंडिया का बिजनेस कैपिटल मुंबई इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता हैं। यहां के प्रदूषण का मुख्य कारण सड़कों और निर्माण कार्यो से हो रही धूल मिट्टी हैं।
काबुल(Afghanistan)
काबुल विश्व का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर हैं, इस शहर में जीवाश्म ईंधन समेत लकड़ीयों के जलने की वजह से ही प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हैं।
काओशियुंग(Taiwan)
ताइवान के काओशियुंग में प्रदूषण काफी पुरानी समस्या हैं। यह इस सूची में चौथे नंबर पर आता हैं।
बिश्केक(Kyrgyzstan)
किर्गिज़स्तान का बिश्केक इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। बिश्केक में पॉल्यूशन की वजह थर्मल पावर प्लांट, निर्माण उद्योग, खनन और प्रसंस्करण उद्योग और वाहन उत्सर्जन हैं।
अक्रा(Ghana)
अक्रा शहर में प्रदूषण की वजह यहां का रोड ट्रांसपोर्ट हैं।
क्राकोव(Poland)
पोलैंड का क्राकोव शहर विश्व में भी इस सूची में शामिल है, जिसकी वजह एयर इंडेक्स की दिशानिर्देशों से पांच गुना ज्यादा नाइट्रोजन प्रोड्यूस करना हैं।
दोहा(Qatar)
कतर का दोहा भी प्रदूषण का शिकार हैं, यहां पर पॉल्यूशन की वजह कार्बन मोनोऑक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, ग्राउंड-लेवल ओजोन, गैसों का हवा में होना हैं।
अस्ताना(Kazakhstan)
कजाख्सतान का अस्ताना भी पॉल्यूशन का मारा हैं। विश्व में घातक प्रदूषण के मामले में इस शहर का नाम भी आता हैं।
सैंटियागो(Chile)
सैंटियागो में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह औद्योगीकरण के साथ साथ और कई पर्यावरणीय कारण भी हैं।
RRB GROUP D: रेलवे ग्रुप डी नौकरी में कितना मिलता है वेतन, जानें