Teachers Day: यूट्यूब की दुनिया के 5 मशहूर शिक्षक


By Priyanka Pal05, Oct 2024 12:24 PMjagranjosh.com

शिक्षा हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होती है, आज शिक्षा केवल स्कूल और कोचिंग सेंटर में नहीं बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी दी जा रही है। आज जानिए यूट्यूब की दुनिया के मशहूर शिक्षकों के बारे में।

खान सर

खान सर ने अप्रैल 2019 में खान जीएस रिसर्च सेंटर यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी। बहुत सरल तरीके से पढ़ाने वाले खान सर अपने चैनल पर सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, इतिहास, राजनीति, भूगोल जैसे कई विषयों को पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।

अलख पांडे

फिजिक्स वाला के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं, खासकर नीट की तैयारी करने वालों को उनका फिजिक्स पढ़ाने का अंदाज खासा पसंद है।

विकास दिव्यकीर्ति

दृष्टि द विज़न फाउंडेशन की स्थापना 1 नवंबर 1999 को हुई थी, जिसका उद्देश्य सिविल सेवा उम्मीदवारों को पढ़ाना था। इसकी स्थापना विकास दिव्यकीर्ति ने की थी।

हिमांशी सिंह

यूट्यूब पर लेट्स लर्न के नाम से उनका चैनल काफी मशहूर है। वह स्टूडेंट्स को बीएड एंट्रेंस CTET, TET, DSSSB, KVS, NVS आदि जैसे एग्जाम की तैयारी कराने के लिए जानी जाती हैं।

मोहम्मद काशिफ

यूट्यूब पर डियर सर के नाम से मशहूर मोहम्मद काशिफ काफी लोकप्रिय हैं। ब वे सिर्फ 14 साल के थे, तब से ही शिक्षण उनका जुनून रहा है। उनकी एक जीवंत और आनंददायक शिक्षण शैली है जो उनके स्टूडेंट को उनसे जोड़कर रखती है।

नीतू सिंह

अपनी अनूठी पढ़ाने की शैली के लिए नीतू सिंह जानी जाती हैं, यही कारण है कि नीतू सिंह अपने छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।

ऐसी ही सक्सेस स्टोरी, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

PM Internship Scheme: आवेदन करने की योग्यता और लास्ट डेट जानिए