दुनिया में केसर उत्पादक देश


By Priyanka Pal28, Feb 2025 12:00 PMjagranjosh.com

दुनिया में केसर उत्पादक देश

केसर को दुनिया में बेशकीमती मसाला कहा जाता है, जिसे कुछ लोग लाल सोना भी बोलते हैं। इसे बढ़िया सुंगध और स्वादिष्ट स्वाद के लिए जाना जाता है। जानिए दुनिया में कौन सा देश करता है इसकी अधिक खेती।

सर्वाधिक केसर उत्पादक देश

दुनिया भर में सर्वाधिक केसर उत्पादन ईरान में होता है। ये वैश्विक बाजार में 90% की प्रभावशाली हिस्सेदारी देता है।

दुनियाभर में पूर्ति

वैश्विक केसर उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, साल 2019 में दुनिया भर में उत्पादित कुल 450 टन में से 430 टन की आपूर्ति ईरान ने की।

भारत का केसर उत्पादन

भारत में भी केसर की खेती की जाती है, जो कि वैश्विक केसर उत्पादन में 22 टन का योगदान देता है।

जलवायु

ईरान की विविध जलवायु केसर की खेती के लिए सबसे अनुकूल मानी जाती है। खोरासन, रजावी और दक्षिण खोरासन प्रांत, दुनिया के कुछ बेहतरीन केसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध हैं।

पारंपरिक खेती

केसर की खेती ईरान की सांस्कृतिक विरासत में से एक है। कई पीढ़ियों से इसकी खेती ईरान में होती आई है।

केसर की गुणवत्ता

केसर उद्योग में उत्पादकता, गुणवत्ता और स्थिरता को बढ़ाने में वहां की सरकार किसानों को सब्सिडी प्रदान करती है। जिससे किसानों को केसर की खेती करने में मदद मिलती है।

ऐसी ही जनरल नॉलेज, सरकारी नौकरियों, करियर टिप्स, मोटिवेशनल कोट्स और एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।

National Science Day 2025: CV Raman’s Impressive Career Achievements