मिसाइल मैन की ये बातें छात्रों को करती हैं मोटिवेट
By Mahima Sharan29, Aug 2024 06:55 PMjagranjosh.com
एपीजे अब्दुल कलाम
भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाने जाने वाले डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने न केवल साइंस में योगदान दिया, बल्कि भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में भी कार्य किया। उनकी बातें सभी को प्रोत्साहित करती हैं, इसलिए आज हम उनकी कुछ प्रेरक विचार लेकर आए हैं-
पहली जीत
अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल होते हैं, तो और भी लोग यह कहने के लिए इंतजार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ़ किस्मत थी।
सपने
सपने, सपने, सपने। सपने विचारों में बदल जाते हैं और विचार कार्रवाई में परिणत होते हैं। इसलिए केवल सपने न देखें बल्कि उसे पूरा भी करें।
मिशन में सफल होना
अपने मिशन में सफल होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ समर्पण होना चाहिए।
सीखना
अगर आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि असफलता का मतलब है सीखने का पहला प्रयास।
क्रिएटिविटी
रचनात्मकता एक ही चीज़ को देखना लेकिन अलग तरह से सोचना है। अगर सोच को क्रिएटिव बनाएं।
अब्दुल कलाम की ये बातें आपको मोटिवेट करेंगी। शिक्षा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh के साथ