जीवन में कामयाब होने के लिए जैक मा के सफलता के मंत्र


By Priyanka Pal18, Jan 2024 06:00 AMjagranjosh.com

जैक मा

चीन के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा डॉट कॉम के चेयरमैन रह चुके जैक मा की कमायाबी के मंत्रों के बारे में जानिए।

फेलियर

जैक मा प्राइमरी स्कूल से लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में, 2 बार प्राइमरी स्कूल में तीन बार मिडिल स्कूल में, कालेज के एंट्रेंस एग्जाम में 3 बार। 10 बार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के लिए अप्लाई किया मगर हर बार उन्हें रिजेक्शन मिली और 30 बार जॉब पाने में फेल हुए।

असफल

जैक मा ने पुलिस की नौकरी के लिए भी आवेदन किया लेकिन वह असफल रहे थे। इसके लिए उन्होंने हार नहीं मानी और जिंदगी में आगे बढ़ने की ठानी।

कैसे पड़ा जैक मा

जब वह टूरिस्ट गाइड का काम करते थे तब विदेशी पर्यटकों के लिए उनका चीनी नाम का उच्चारण करने में परेशानी होती थी। एक विदेशी महिला पर्यटक ने उन्हें Jack नाम दिया।

हार नहीं मानना

जैक मा की कहानी बताती है कि कभी हार मत मानो आज कठिन है, कल और भी बदतर होगा, लेकिन परसो बेहतरीन होगा।

कमीं

जैक मा के अनुसार व्यक्ति जीवन में सफल तभी हो पाता है जब वे अपनी कमजोरियों से लड़ना सीख जाता है।

धैर्य

जैक मा के अनुसार जीवन में जो लोग धैर्य रखेंगे वे सबसे आगे निकलेंगे। लेकिन जो धैर्य नहीं रख सकते वे सबसे ज्यादा गलतियां कर बैठते हैं।

Albert Einstein's Inspirational Quotes To Achieve Success For Students