आपका नजरिया बदल देंगे कुमार विश्वास के विचार


By Priyanka Pal06, Oct 2023 06:35 PMjagranjosh.com

कुमार विश्वास

अपनी कविताओं को लोकप्रिय अंदाज से पेश करने के लिए जाने जाने वाले बेहतरीन कवि हैं। लिजिए इनके विचारों से प्रेरणा।

लालच

उम्मीदें हमेशा बड़ी होनी चाहिए लेकिन उनमें लालच नहीं होना चाहिए।

महान

स्वयं को प्रकाशमान बनाना खुद के ही हाथ में है।

स्वार्थी

दूसरों के लिए दयावान और खुद के लिए स्वार्थी बनें।

युद्ध

युद्ध में गुणगान उसी का होता है जो स्वयं के दम पर युद्ध लड़ता है लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता वे हारता है या जीतता है।

बड़े

कुछ लोग सिर्फ देखने में ही बड़े दिखते हैं लेकिन होते नहीं।

लड़ाई

जो लोग अंधेरे में ही लड़ने का मन बना लेते हैं उनके लिए जुगनू काफी होते हैं।

कल का भरोसा

वक्त के क्रूर छल का भरोसा नहीं, आज जी लो के कल का भरोसा नहीं।

रवीन्द्रनाथ टैगोर की ये 10 बातें देती हैं प्रेरणा