MP Board Compartment Exam 2025: आवेदन करने की आखिरी तारीख कल
By Mahima Sharan20, May 2025 07:00 PMjagranjosh.com
एमपी बोर्ड
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर MPBSE MP बोर्ड कंपार्टमेंट 2025 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है।
आधिकारिक वेबसाइट
मध्य प्रदेश कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जारी है।
अंतिम तारीख
एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2025 है।
कब होगी परीक्षा
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, एमपी बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 17 जून से 5 जुलाई, 2025 तक निर्धारित है और एमपीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट 2025 परीक्षा 17 से 26 जून, 2025 तक आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
छात्रों को विषय के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जो कि इस प्रकार है- एक विषय के लिए 500 रुपए, दो विषय के लिए 1000 रुपए, तीन/चार विषय के लिए 1500 और चार से ज्यादा विषयों के लिए 200 रुपए देने होंगे।
महत्वपूर्ण सूचना
एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा और एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी। एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय, छात्रों को बोर्ड पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।
कंपार्टमेंट एग्जाम छात्रों को एक और मौका देने का सुनहरा अवसर है। शिक्षा की तमाम खबरों से जुड़े रहने के लिए पढ़ें JagranJosh
8 Osho Quotes That’ll Keep You Consistent and Unstoppable