हफ्ते में एक दिन स्कूली छात्र बिना बैग के जाएंगे स्कूल
By Priyanka Pal24, Feb 2024 02:29 PMjagranjosh.com
एमपी न्यूज
मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए एक दिन बिना बैग के स्कूल जाने की पॉलिजी निकाली है। जबकि एक दिन नो होमवर्क डे होगा।
पैग पॉलिसी
इसके साथ ही क्लासेज के हिसाब से बच्चों के बैग्स का अलग- अलग वजन भी तय किया गया है। इस स्टूडेंट्स बैग पॉलिसी से बच्चों को काफी राहत मिलेगी और वे पढ़ने में ज्यादा दिलचस्पी लेंगे।
बच्चों को मिलेगी राहत
स्कूलों में लंबे समय से स्कूल बैग के भारी बोझ को लेकर समस्या देखी जाती है। बैग का वजन लगातार बढ़ते जाने की वजह से बच्चों को पीठ दर्द की समस्या से जूझना पड़ता है।
होमवर्क
इसके साथ ही बच्चों पर होमवर्क का लोड भी बढ़ रहा है। ऐसे में नई पॉलिसी लागू होने के बाद अब स्कूली बच्चों को बैग से 1 दिन की छूट मिलेगी, जिससे उन्हें रिलेक्स मिलेगा।
एक दिन नो बैग
नई पॉलिसी के मुताबिक अब स्कूलों में कक्षा 1 से 12वी तक बच्चों को बैग लेकर नहीं जाना होगा। वहीं नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक छात्रों को 1 दिन होमवर्क भी नही दिया जाएगा।
स्कूल बैग का वजन होगा तय
12वीं तक के बच्चों के स्कूल बैग का वजन भी तय किया जाएगा। पहली कक्षा के छात्रों के बैग का वजन 2 किलो 200 ग्राम से ज्यादा नहीं होगा। जबकि दसवीं कक्षा के छात्र का बैग का वजन 4 किलो 500 ग्राम से ज्यादा नहीं होगा।
स्कूल होमवर्क का डर
7 वी कक्षा के स्टूडेंट्स के बैग का वजन 7 किलो से ज्यादा नहीं होगा। बच्चों ने बताया कि स्कूल में इतना होमवर्क मिलता है कि वह 1 दिन में पूरा भी नही हो पाता। जिसके डर से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते इसी डर को किया जाएगा कम।
पॉलिसी
इससे पहले भी ऐसी पॉलिसी लाई गई थी। लेकिन स्कूलों में उसका पालन नहीं किया गया। अब नई नीति घोषित करते हुए इसे सरकारी और प्राइवेट, सभी तरह के स्कूलों में सख्ती से लागू करने की बात कही गई है।
ऐसी ही एजुकेशन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagranjosh.com के साथ।
How To Engage Introverted Students In The Classroom?